ग्राम जम्बाड़ा के बाजार में खुले तेल की बिक्री: खाद्य विभाग की लापरवाही उजागर

 

आमला.ग्राम जम्बाड़ा के बाजार में खाने का खुला तेल बिक रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। यह मामला खाद्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। खुला तेल खाने से लोगो के स्वस्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार में खुले तेल की बिक्री आम बात हो गई है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी इस मामले में मौन हैं। खाद्य अधिकारी जाच के लिए आते जरूर है पर खुले तेल की बिक्री पर कोई कारवाई नही करते है और ना ही खुले तेल का सेम्पल लिया गया है। एक व्यापारी ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि खाद्य विभाग को सब जानकारी है कि कौन कौन खुला तेल बेच रहा है लेकिन कार्रवाई क्यों नही की जाती है यह बात समझ से परे है ग्रामीणों ने खाद्य विभाग से मांग की है कि वे इस मामले में कार्रवाई करें और खुले तेल की बिक्री पर रोक लगाएं। लेकिन अभी तक कोई खाद्य विभाग की उल्लेखनीय कार्रवाई सामने नही आई है। इस मामले में खाद्य विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे और यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई करेंगे। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जांच के नाम पर खाद्य विभाग मामले को टाल रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने खाद्य विभाग से मांग की है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और खुले तेल की बिक्री पर रोक लगाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें