कारगिल विजय दिवस पर ग्रामीणों ने जांबाजों को किया याद

कारगिल विजय दिवस पर ग्रामीणों ने जांबाजों को किया याद

आमला। जिले मे सेनिको के गांव से जाने वाले ग्राम अंधारिया मे शनिवार 26वां कारगिल विजय दिवस मना मनाया गया। इस मौके पर देश भर के लोगों उन नायकों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी भूतपूर्व सैनिक ‘ग्राम में छुट्टी आए सैनिक एवं ग्रामीणों द्वारा शहीद स्मारक पूजन कर अमर जवानों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई गोरतलब है की ग्राम अंधारिया देश मे सेनिको के नाम से जाना जाता है पूर्व सरपंच व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर ने बताया ग्राम के 250 जवान व सेना मे व 10 बालिकाए सीआईएसएफ मे है जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी सेवा दे रहे है तथा देश की रक्षा के लिए शहीद भी हो चुके है तथा अभी भी ग्राम के युवा वर्ग जिनमे बालक बालिकाए है जो सेना मे जाने के लिए रोजाना मेहनत कर रहे है ग्राम के सेवानिर्वत्त सेनिको द्वारा उन्हे प्रशिक्षन देकर तैयार किया जा रहा है ।

सेवानिर्वत्त सूबेदार मेजर ने किया जांबाजों को याद

26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर श्री ताम्रध्वज चौहान ने कहा कि
कारगिल विजय दिवस 10 मई 1999 को आप्रेशन विजय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सैना ने अपने अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और दृढ़ संकल्प के साथ दुश्मनों को परास्त कर बटालियन ,टोलोलिंग, पॉइंट 4875 को पाक सेना से मुक्त कर अद्वितीय जीत हासिल की, ऊंची पहाड़ी चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया कारगिल की चोटी पर पुनः तिरंगा लहरा कर भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से कारगिल में विजय प्राप्त की।राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपनी वीरता का परचम लहराने वाले मां भारती के सभी योद्धाओं का संपूर्ण राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगी अटूट भारतीय अखंडता की परंपरा को बनाए रखते हुए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए और निर्णायक जीत हासिल की, प्रभावी ढंग से जवाब दिया और पाकिस्तान के हिंसक हमलों को नाकाम कर दिया।
। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक देवमन गढेकर देवेंद्र नरवरे राजू सावनेर वीरेंद्र डडोरे अजय झाड़े ग्रामीण घनीराम गढेकर नरेंद्र गढेकर कार्तिक राम बारपेटे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

7k network

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें