आमला।।थाना आमला द्वारा अबैध शऱाब की धरपकड कर 07 व्यक्तियो पर की ग्ई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री वीरेंद्र कुमार जैन के व्दारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु के चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी महोदय मुलताई श्री एस. के सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी आमला श्री राजेश सातनकर के निर्देशन मे जरिये मुखबीर सूचना पर ग्राम तोरनवाडा के साहू रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति राहुल पवार निवासी आमला द्वारा शराब बेचने के उद्देश्य से ले जाते पाये जाने पर पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम राहुल पिता रामप्रसाद उर्फ भूता पवार निवासी आमला बताया को पकड़कर आरोपियो के कब्जे से एक थैली मे रखे 15 पाव देशी प्लेन मंदिरा को जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(ए) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार मुखवीर सूचना पर लक्ष्मण नगर आमला मे अबैध शराब बेचते हुये दिलीप पिता मंगल यादव निवासी आमला को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(ए) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
इसी प्रकार जरिये मुखवीर सूचना पर कि सार्वजनिक स्थानो पर कुछ लोग शराब पी रहे है सूचना पर मटन मार्केट मे गुलाब पिता सावने ढोलकर निवासी आमला , ग्राम ठानी जोड पर मनीष पिता चिरोंजीलाल गोहे निवासी ठानी , सार्वजनिक स्थान मेन मार्केट आमला पर अनिल पिता सूरज पांडे निवासी आमला , सार्वजनिक स्थान मेन मार्केट आमला पर नंदकिशोर पिता मिठ्ठु रावत निवासी आमला को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुये आरोपी को पकडा । जिनके पास से शराब , डिस्पोजल व पैकेट जप्त किया गया आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 36(ख) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उनि. बलराम यादव, सउनि, राममोहन यादव सउनि मूलचंद अनंत , प्रआर. 210 विकास वर्मा , प्रआर. 13 अनंतराम यादव, प्रआर. 180 प्रमोद बोरखडे , आर. 656 जितेंद्र पवार, आर. 111 विनोद अस्तरे , आर. 303 दुर्गेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
