आमला। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निलय विनोद डागा के परिपालन में जिले में बीएलए की नियुक्ति, मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा “वोट चोर-गद्दी छोड़” राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कड़ी में विरेन्द्र बर्थे को घोड़ाडोगरी विधानसभा क्षेत्र के नूतनडंगा मंडलम का प्रभारी समन्वयक नियुक्त किया गया है।
उनकी नियुक्ति का आदेश जिला कांग्रेस कमेटी ने जारी किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र को सशक्त करना है। साथ ही बीएलए की नियुक्ति और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को भी तेजी से पूरा किया जाएगा।