स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में पौधारोपण किया,परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उनके जीवंत होने को महसूस कर सकते है:योगेश पंडाग्रे

आमला।।समाजसेवक चंद्रशेखर पंडोले के संयोजन में ग्राम धौंसरा में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। आमला मुलताई विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भाकरू जी पाटिल तथा बाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती गोपी बाई पंडोले के सम्मान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत आमला ने की।विशेष अतिथि के तौर पर नानक राम कुशवाह वन परिक्षेत्र अधिकारी आमला,डॉ अशोक नरवरे ब्लाकमेडिकलऑफिसरआमला,एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय समाजसेवी, अनिल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला,संजय साहू अध्यक्ष व्यापारी संघ आमला,संजू धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत धौसरा (आवरिया) उपस्थित थे।


स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार समाजसेवक चंद्रशेखर पंडोले ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से ग्राम के लोगों को पर्यावरण के प्रति सजगता की भावना को जगाना है साथ ही अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है उन्होंने कहा कि बाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माता जी गोपी बाई पंडौले का 99 वर्ष की आयु में निधन हुआ था इसलिए आज 99 पौधे लगाए जा रहे है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उन्हें हम जीवंत रूप में महसूस कर सकते है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में पौधारोपण करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
अपने उद्बोधन में जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि पेड़ लगाना और उन्हें पालना एक यज्ञ के समान है पेड़ लगाकर ही हम धरती माता का ऋण उतार सकते है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी नानकराम कुशवाह ने कहा कि पेड़ो के बिना जीवन असंभव है यह सुनते आए है लेकिन तब भी हम नहीं जागे तो आने वाला समय भयावह होगा इसलिए हमें पेड़ लगाना भी है और उन्हें पालना भी है।
कार्यक्रम को अशोक नरवरे बी एम ओ,एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला,संजय साहू अध्यक्ष व्यापारी संघ आमला ने भी संबोधित किया।
पंडोले परिवार की बेटी रमा पंडोले ने दादी गोपी बाई को याद करते हुए स्मृति शेष भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते पौधारोपण किया गया,कुल 99 पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर समाजसेवक चंद्रशेखर पंडोले ने अपनी माता जी गोपी बाई की स्मृति में शासकीय प्राथमिक शाला धौसरा को एक सीलिंग फेन पंखा भेंट किया।साथ ही श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला को इक्कीस सौ रूपये भी प्रदान किए।कार्यक्रम में राजस्व विभाग की फूलवती बाघमारे,योगेश खातरकर,नीरज सोनी,चौहान जी,राजेश सोनी,हेमंत सोनी,बेनी पवार,बलराम पवार आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर नागले,सुखदेव बिंजवे पूर्व सरपंच,सोमलाल पूर्व उपसरपंच,समस्त पंच गण का सहयोग रहा।
इस अवसर पर चंद्रशेखर पंडोले ने ग्राम धौसरा से ग्राम खिड़की खुर्द पहुंच मार्ग जो अति आवश्यक है उसे बनावाने की मांग रखी जिस पर विधायक पंडाग्रे ने इसे सुदूर सड़क संपर्क के अंतर्गत बनवाने का आश्वासन दिया।इस पर ग्राम वासियों ने विधायक को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें