आमला। आमला एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय कार्यो की समीक्षा की। जिसमें एसडीएम ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में लक्ष्य अनुरूप उपलब्धियां हासिल करने के लिए निर्देशित किये। एसडीएम ने परियोजना कार्यालय में पेयजल एवं ओवरहेड टैंक में पानी की समस्या के लिए ग्राम पंचायत सरपंच हसलपुर को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अंदर उक्त शासकीय भवन में नल जल योजनातंर्गत कनेक्शन करवाकर पानी की व्यवस्था करे। एसडएम ने नवनिर्मित महिला एंव बाल विकास विभाग भवन में जल की उपलब्धता के त्वरित प्रयास से समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों में हर्ष व्याप्त है। एसडीएम ने उक्त सार्थक पहल के लिए परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर द्वारा एसडीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।