भारतीय बौद्ध महासभा की तहसील शाखा का गठन –

 

यशवंत झरबड़े – अध्यक्ष – नगर अध्यक्ष संजय सातनकर नियुक्त . राहुल अम्बेडकर को सौपा महासचिव का दायित्व


आमला।बोधिसत्व डॉक्टर अंबेडकर द्वारा स्थापित भारतीय बौद्ध महासभा की राष्ट्रीय संरक्षक मीरा ताई अंबेडकर के धम्मं कारवां एवं अंबेडकर मिशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर स्थनीय करूणा बुद्ध विहार में संस्था के प्रदेश सचिव शंकर राव शेषकर के मुख्य अतिथि में एवं जिला अध्यक्ष नामदेव नागले की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष प्रकाश उबनारे महासचिव सहदेव पाटिल कोषाध्यक्ष तुलाराम चौकी कर एवं प्रोफेसर एचडी डोंगरे के विशेष साहित्य में तहसील स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुद्ध विहार में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया । .सम्मेलन में आमला तहसील का पुनर्गठन सहमति पत्रों के आधार पर किया गया । जिसमें जिला अध्यक्ष नामदेव नागले ने पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी यशवंत झरबडे को तहसील अध्यक्ष एवं संजय सातनकर को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही महासचिव का दायित्व राहुल अंबेडकर को सौपते हुए कोषाध्यक्ष के रूप में हंसराज मस्तकर को नियुक्त किया गया है । वही कार्यालय सचिव नवीन नागले बनाए गए हैं ।इसके अलावा शेषराव चौकीकर काशीनाथ सूर्यवंशी भीमराव निरापुरे मनोज वानखेड़ अरविंद बरड़े महादेव खातरकर दिलीप दवण्डे फूलचंद वर्मा पंढरी बामनकर बलराम भुम्मरकर शिवपाल खातरकर अंकित कुमार भुम्मरकर मीता ताई सूर्यवंशी ज्योति नागले मालती चन्देलकर आदि को तहसील शाखा में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर डॉ आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण पहल की गई है , जिसको सभी ने सराहा है ।इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को सविस्तार से प्रोफेसर एचडी डोगरे द्वारा समझाया गया जो कि एकदम शांत मन से सभी डॉक्टर अंबेडकर के अनुयायियों ने सुना और समझा इस अद्वितीय प्रयास के लिए सभी ने साधु साधु कहकर उनका आभार व्यक्त किया एवं इसके साथ ही इंजीनियर उबनारे ने संस्था के उद्देश्य एवं सदस्यों के दायित्व को भी सविस्तार से समझा कर अपनी पूरी संस्था के विषय पर प्रकाश डाला इस अवसर पर बौद्धाचार्य विष्णु झरबड़े जिला शाखा के बीडी पाटील हरिदास अतुलकर हरिदास पाटील विनोद नागले राजू चौकीकर अमित हुरमाड़े बसंत अतुलकर सुनिल चौकीकर मोतीलाल गोहे राजेश सिंघड कोमल निरापुरे देवेन्द्र पाटील राजेन्द्र अतुलकर सहित अन्य उपासक – उपासिकाए उपस्थित थे ‘ ।संचालन राहुल अंबेडकर ने एवं आभार शेषराव चौकीकर ने माना ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Star Bharat 24

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें