हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में एकत्रित हुई सैकड़ो की तादाद में महिलाएं:-

 

आमला।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संजोगी विरेन्द्र बर्थे के निवास पर कराया गया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आमला, सर्वप्रथम भगवान गणेश की आराधना कर मां सरस्वती के छायाचित्र माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मनाया गया

हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम महिलाओं ने सर्वप्रथम एक दूसरे को सुहाग की सामग्री भेट कर लिया आशीर्वाद संजोगी बर्थे ने कार्यक्रम के दौरान कहां की इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जो की एक दूसरे से जुड़ाव को बढ़ावा देता है और संस्कृति को भी जोड़ने के लिए कारगर माना जाता है इस प्रकार के आयोजन सनातन धर्म को एक झुटता को भी दिखता है

कार्यक्रम में सैकड़ो की तादाद में महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम तथा उपहार भेंट किया भजन गीत के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा समाप्ति एक दूसरे को भेट देकर की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट रंजना बामने शिल्पा बोस रेखा वर्मा मनीषा छतवाणी विद्या हरसूले राजकुमारी सराठे किरण बर्थे नंदनी गोले स्वीटी मंन्द्रे रीना तोमर संगीता सराठे हीरा सोनपुरे बबीता सराठे शाहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें