ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का 6 फरवरी को स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारीज़ भाग्यविधाता भवन में विधायक द्वारा आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न
विधायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,संयुक्त कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के ऊपर की चर्चा

बैतूल 30/01/25 – ब्रह्माकुमारीज़ की विश्व विख्यात आध्यात्मिक वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का आगमन गुरुवार 6 फरवरी 2025 को बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होने जा रहा है। इस विशाल आध्यात्मिक महासम्मेलन का आयोजन शाम 5:00 बजे से किया जाना तय हुआ है। इस आयोजन को लेकर के आज ब्रह्माकुमारीज के *भाग्य विधाता भवन* में एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बैतूल के माननीय विधायक हेमंत खंडेलवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविकांत उईके, नायब तहसीलदार एस एस उईके, एसडीओपी शालिनी परस्ते, बैतूल बाजार थानाप्रभारी अंजना धुर्वे, गंज थाना प्रभारी रविकांत डहरिया, पी डब्ल्यू डी अधिकारी अखिलेश कवड़े समेत पटवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजन स्थल पर बैठक व्यवस्था एवं कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात सभी ने अपने अपने विभागों के अनुसार कार्यक्रम में व्यवस्थाओं जैसे ट्रैफिक,सुरक्षा,सफाई,पेय जल, एम्बुलेंस, अग्निशमन आदि की चर्चा की एवं इस विशाल आध्यात्मिक आयोजन को पूर्ण करने में अपनी जिम्मेदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित की।
*दस हजार से अधिक संख्या में लोगों के आने की संभावना*
ब्रह्माकुमारीज बैतूल की मुख्य प्रशासिका संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया की कार्यक्रम में आने के लिए भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन दर्ज किया जा रहे हैं और लोग प्रवेश के लिए ब्रह्मा कुमारीज केंद्र आकर के एंट्री पास निशुल्क एंट्री पास लेकर जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की संख्या एवं लोगों का उत्साह देखकर इस कार्यक्रम में 10 से 12000 लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है। इतने बड़े जन समुदाय को संभालने के लिए प्रशासन के सहयोग की हमें आवश्यकता है इसीलिए इस बैठक का आयोजन किया गया। मंजू बहन जी ने इस बैठक के लिए माननीय विधायक हेमंत खंडेलवाल जी एवं उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

7k network

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें