*टाटा लोडिंग वाहन व 04 नग गाय को किया जप्त*
बैतुल।पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में गौवंश की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर टाटा लोडिंग वाहन व 04 नग गौवंश को जप्त किया।
दिनांक 23.01.2025 को प्रातः 06:00 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इटारसी की ओर से एक टाटा लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 48 जेडी 5168 में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर महाराष्ट्र स्थित कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
*घटना का विवरण:*
पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में उक्त लोडिंग वाहन को रोका और चालक राकेश बिसोने पिता मधु बिसोने (28 वर्ष), निवासी जामझिरी, थाना भैंसदेही, जिला बैतूल को गिरफ्तार किया। वाहन की जांच के दौरान उसमें 03 नर बैल और 01 गाय को मुंह व पैर बांधकर भूखे-प्यासे क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था। पुलिस ने विधिवत गौवंश व वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
*आरोपी के खिलाफ प्रकरण:*
राकेश बिसोने के विरुद्ध म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
*जप्त सामग्री:*
गौवंश: 03 बैल व 01 गाय (कीमत: ₹55,000/-)
*वाहन* : टाटा लोडिंग (क्रमांक एमपी 48 जेडडी 5168, कीमत: ₹6,00,000/-)
जप्त किए गए गौवंश को त्रिवेणी गौशाला, ग्राम झगड़िया में सुरक्षित रखा गया है।
*गिरफ्तार आरोपी:*
राकेश बिसोने, पिता मधु बिसोने, उम्र 28 वर्ष, निवासी जामझिरी, थाना भैंसदेही, जिला बैतूल।
*विशेष भूमिका:*
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, चौकी प्रभारी सोनाघाटी नरेन्द्र उईके, सउनि जगदीश नावरे, प्रआर 94 अभीजीत, आरक्षक 662 संदीप भलावी की सराहनीय भूमिका रही।
*PRO, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल*