जिला मुख्यालय स्तर पर डीजे एवं बैंड संचालकों की बैठक

 

 बैतुल।पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार दिनांक 23/01/25 को बैतूल कंट्रोल रूम में दोपहर 02:00 बजे डीजे और बैंड संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एस.पी. श्रीमती कमला जोशी द्वारा की गई। साथ ही, इस बैठक में एस.डी.ओ.पी. बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते, तहसीलदार बैतूल, थाना प्रभारी गंज बैतूल श्री अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रविकांत डेहरिया और यातायात प्रभारी श्री गजेंद्र केन उपस्थित रहे।

इस बैठक में शहर के सभी डीजे एवं बैंड संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्देश दिए गए:

1. डीजे एवं बैंड की आवाज़ शासन द्वारा निर्धारित मानक स्तर पर ही रहेगी।

2. रात्रि 10:00 बजे के पश्चात डीजे और बैंड बजाने की अनुमति नहीं होगी।

3. नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

अधिकारियों ने संचालकों को नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी और बताया कि यदि कोई डीजे या बैंड संचालक इन आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सभी उपस्थित डीजे और बैंड संचालकों ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें