पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन झारिया के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मुलताई पुलिस ने ताप्तीकुण्ड के आसपास से 07 सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
कार्रवाई का विवरण
दिनांक 02.08.25 को कावड़ यात्रा के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ताप्तीकुण्ड के आस-पास कुछ लोग अवैध रूप से सटटा संचालित कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल थाना मुलताई के कुछ बल को सिविल ड्रेस में बुलाकर पृथक टीम बनाकर टीम द्वारा ताप्तीकुण्ड शनि मंदिर के आसपास सट्टापर्ची लिखते हुए दिखाई दिए तथा मोतीलाल उदासी के घर पर चल रहे सट्टा को पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों के नाम
1. श्याम पिता मुंशी धुर्वे उम्र 35 साल निवासी मेन रोड पारेगांव थाना मुलताई 2. प्रवीण पिता विनोद सारोदे उम्र 42 साल निवासी नागदेव मंदिर के पास नेहरू वार्ड मुलताई 3. मोतीलाल पिता नानकदास उदासी उम्र 79 साल निवासी ताप्ती कुण्ड शनि मंदिर के सामने तिलक वार्ड मुलताई 4. सुरज पिता सुरभ हारोडे उम्र 53 साल निवासी ग्राम खडआमला थाना मुलताई 5. राजेश पिता शिवदास अहिरवार उम्र 45 साल निवासी सुभाष चौहान का मकान पटेल वार्ड मुलताई 6. किसना पिता भुरा बर्डे उम्र 50 साल निवासी चक्की के पास साडिया थाना मुलताई 7. कपिल पिता मोहनसिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी ताप्ती कुण्ड शनि मंदिर के सामने तिलक वार्ड मुलताई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की। खाईबाज पवन पिता कैलाश साहू निवासी आमला के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई।