आमला में सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार आमला के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनपद चौराहे से पीर मंजिल तक सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की गई है, जो पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें बरसात का पानी भर जाने से राहगीरों, छात्राओं, व्यापारियों एवं आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष छन्नू बेले ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही उक्त मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।
सड़क की खराब स्थिति कोई नही दे रहा ध्यान
सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें बरसात का पानी भर जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय कन्या शाला के सामने सड़क की हालत अत्यंत खराब है। सड़क पर गड्ढों में पानी भरने से छात्राओं को स्कूल आना-जाना दूभर हो गया है। वाहनों के गुजरते ही गंदा पानी उछलकर छात्राओं के गणवेश पर गिरता है, जिससे न केवल उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। सड़क की खराब स्थिति के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है।
छात्राओं को हो रही परेशानी
शासकीय कन्या शाला के सामने सड़क की हालत अत्यंत खराब है। सड़क पर गड्ढों में पानी भरने से छात्राओं को स्कूल आना-जाना दूभर हो गया है। वाहनों के गुजरते ही गंदा पानी उछलकर छात्राओं के गणवेश पर गिरता है, जिससे न केवल उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति बनती जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि शीघ्र ही उक्त मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। छात्राओं की सुरक्षा के लिए सड़क का सुधार करना आवश्यक है।
आंदोलन की चेतावनी
जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष छन्नू बेले ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही उक्त मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा। आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष छन्नू बेले, करणी सेना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ठाकुर, सुखदेव नारे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री लखन लाल नागले, व्यापारी संघ न्यू मार्केट अध्यक्ष राजेंद्र साहू, शेख़ अलताप, अजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र शर्मा, राजेश सूरे, वीरेंद्र सिसोदिया, रामचरण बामने, घनश्याम यादव, नासिर खान सहित अन्य शामिल हैं। सभी ने सड़क और नाली निर्माण की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी है।