दिल का सुना साज तराना ढूंढेगा, मुझको मेरे बाद जमाना ढूँढेगा किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के नग्मों से गूंज उठा परिसर

 

दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा,मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के बेहतरीन नग्मो से जब गूंज उठा परिसर।स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप आमला द्वारा महान पार्श्वगायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर लाइफ कैरियर स्कूल परिसर आमला में गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम में आमला के प्रमुख गायक कलाकारों के साथ साथ नए उदीयमान कलाकारों की भी सुरों की महफिल सजी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्याम बिहारी समेले तहसीलदार आमला उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नितिन गाडरे नपा अध्यक्ष आमला उपस्थित थे।विशेष अतिथि के तौर पर शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ आमला,डॉ प्रदीप जयंत मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल आमला,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला,संजय साहू व्यापारी संघ आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट शाहिद बेग हाईकोर्ट जबलपुर ने की।
सुरमई संगीत का सफर शाम से देर रात तक चला।

कार्यक्रम के सूत्रधार महेंद्र सिंग मानकर एवं शाहिद बेग ने बताया कि आमला के सभी गायक कलाकारों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास हुआ है और सभी ने मिलकर एक संगीत का एक ग्रुप बनाया है जिसका स्वरांजली नाम दिया गया।इस ग्रुप के माध्यम से आज इसकी शुरुवात है आगे आने वाले समय में गीत संगीत के शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन गीतों की भूमिका के साथ बख़ूबी रूप से मनोज विश्वकर्मा ने किया।इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र ने अपने अमूल्य योगदान के लिए आमला के प्रमुख संगीत हस्तियों का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर तारेंद्र सागरे,महेंद्र सिंग मानकर एवं प्रमोद सेठिया का सम्मान आमला ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी आमला द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदाय कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के पूजन के साथ हुई साथ ही लाइफ केरियर स्कूल के छात्र चैतन्य सिंह मानकर एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।आमला के प्रख्यात गायक विनय सोनी के गाए गीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया,प्रणाली पाटिल के गीत जिंदगी के सफर में गुजर जाते है जो मकाम ने वातावरण को भावों से भर दिया।धनराज कहार ने “मेरे दिल ने तड़पकर”,कोमल तायवाडे ने “तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं”, महेंद्र सिंग मानकर ने “जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर,तारेंद्र सागरे ने “आदमी जो कहता है आदमी जो सुनता है”,प्रदीप नागले ने “छू लेने दो नाजुक होंठो को”,हेमराज कहार ने “ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना”,नवीन नागले ने “होश वालो को खबर क्या”,कैलाश सलाम ने “रिमझिम के गीत सावन गए “,परवेज आलम ने “एक न एक दिन ये कहानी बनेगी”,देवेंद्र राजपूत ने “चेहरा है या चांद खिला है”,संजय साकरे ने “दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा”, संतोष राठौर ने “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे”,मोनू चंदेल ने “जाने हम सड़क के लोगो को”,दिलीप दावंडे ने”मेरे नैना सावन भादो”,राजेश चौकीकर ने” पल पल दिल के पास” जैसे शानदार नगमे सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में सभी ने एक से बढ़कर एक शानदार गीत सुनाए।सभी ने गीतों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सोनिका जोशी सहित अन्य स्टाफ ने सभी का अभिनंदन किया।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में प्रदीप ठाकुर, यशवंत चढ़ोकार,हेमंत गुगनानी,सुरेश हारोड़े,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

7k network

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें