लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला के विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा रैली का किया आयोजन-

देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठा नगर-


आमला- लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला के विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली तहसील कार्यालय से प्रारंभ होकर मेन मार्केट, जनपद पंचायत चौक, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, मुंशीचौक, शहीद चौक से होकर विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। तिरंगा रैली में देशभक्ति, उत्साह और उमंग का अद्भुत नजारा दिखाई दिया।

तिरंगा रैली में स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि, सामाजिक और समाजसेवी संगठन तथा बड़ी संख्या मे नागरिक शामिल हुये। तिरंगा यात्रा में स्कूल बैण्ड ने देशभक्ति की धुन प्रस्तुत करते हुए यात्रा की अगुवाई की। तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने भारत माता, महात्मा गाँधी, रानी लक्ष्मी बाई, जीजाबाई, रानी दुर्गावती, क्षत्रपति शिवाजी महाराज, नेताजी सुभाष चंद्रबोस, डॉ. भीमराव अंबेडकर, पंडित जवाहर लाल नेहरू, शहीद भगतसिंह, सावित्री बाई फुले, इंदिरा गाँधी, मदर टेरेसा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आदि स्वतंत्रता सेनानियों एवं महान विभूतियों की वेशभूषा में घोडे़ एवं बग्गी तथा ट्रेक्टरो पर सवार होकर आकर्षक झाँकिया प्रस्तुत की। नगर के मुख्य मार्गो पर सामाजिक और व्यापारिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

सभी जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और नागरिक उत्साह और उमंग के साथ आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए तिरंगा थामे यात्रा में आगे बढे़।

रैली के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा वंदे मातरम्, जय हिंद – जय हिंद की सेना, भारत माता की जय, जय जवान जय किसान आदि देशभक्ति के नारो और गीतो से नगर गूंज उठा। स्कूल की छात्रा कुमारी मान्या वाधवा ने मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन एवं कुमारी चेतना पवार ने ऐ मेरे वतन के लोगों देश भक्ति गीतो से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।

यात्रा के दौरान टी.आई. राजेश सातनकर एवं बड़ी संख्या मे उपस्थित पुलिस बल का यातायात नियंत्रण एवं व्यवस्था बनाये रखने में विशेष सहयोग रहा। संस्था प्रमुख ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाये रखने, स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने और शहीदो को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निकाली गई। कार्यक्रम का समापन शाला परिसर में राष्ट्रगान और तिरंगे की मर्यादा बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

7k network

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें