राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ निकाली तिरंगा यात्रा :-प्राचार्य डोंगरे

आमला। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक “हर घर तिरंगा _ हर घर स्वच्छता ,स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग “अभियान अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गुलाब राव डोंगरे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

हाथों में तिरंगा झंडा लिए बहुसंख्य विद्यार्थी भारत माता की जयकारों के साथ देशभक्ति से ओत प्रोत नारों का उद्घोष करते हुए एवं झंडा गीत “विश्व विजय तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” गाते हुए महाविद्यालय प्रांगण से ग्राम हसलपुर की गलियों से भ्रमण करते हुए महाविद्यालय पहुंचे जहां महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर गुलाबराव डोंगरे ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की तिरंगा यात्रा से चारों ओर माहौल तिरंगा मय हो गया है जो राष्ट्रीय एकता यह अखंडता की भावना पैदा करता है ।

राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक , क्रीड़ाधिकारी , लाइब्रेरियन एवं कर्मचारी छात्र-छात्राओं के साथ यात्रा में शामिल होकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करते रहे। यात्रा एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी द्वारा किया गया तथा तिरंगा यात्रा के संयोजक प्रो मुकेश इवने द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रो जगदीश ऊइके, डॉ जगदीश पटैया,डॉ पंचम सिंह कवडे, प्रो लोकेश झारबडे, श्री सतीश बागडे, प्रो राजा अतुलकर ,डॉ सुनीता सोलंकी श्री दीपक हथिया डॉ संजय भटकर,डॉ उमेश डोंगरे ,डॉ निधि चौहान, डॉ ज्योति दातिर, प्रो आशीष सोनी, प्रो अनीता मानकर, प्रो देविका देशमुख , प्रो सतीश भूमरकार , श्री अभय ढिंढोरे, श्रीमती शीला दवंडे , श्रीमती अंजीर दावड़े ,श्रीमती पूजा दवंडे, श्री दीपक करले, श्रीमती मीनाक्षी भोपते ,श्रीमती यश्वी कहार,श्री जुबेर कुरैशी , श्री भूपेंद्र चौकीकर,श्री रवि भटकर , श्री हजारी भलावी , श्री महेंद्र सिंगड़े, श्री संजीत भारती ,श्री राहुल राठौर सहित बहुसंख्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

7k network

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें