आमला- जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्ग में लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरीसी.बी.एस.ई. स्कूल आमला में श्री बड़ोनिया जी एस डी एम के कुशलमार्गदर्शन में आयोजित की गई।
यह कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव के मुख्य आतिथ्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीत श्रीवास्तव, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक मनीष घोटे, सांदीपनि स्कूल प्राचार्य राजेश खैरवाल, हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिद बेग के विशिष्ट आतिथ्य एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महान खिलाडी एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वल्लित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थित विद्यार्थियों को खुद को शारिरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलन बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने मुख्य आतिथ्य उदबोधन में कहा कि आज का दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस भी है जिन्होने ओलंपिक खेलो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने विशिष्ट आतिथ्य उदबोधन में सी.ई.ओ. संजीत श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य विद्यार्थीयों एवं युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित करना, फिटनेस एवं स्वथ्य जीवनशैली को बढावा देना है। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री घोटे ने कहा कि आज का दिन देश में खेलो और फिटनेस गतिविधियों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना है तथा इसके लिए प्रति दिन 60 मिनट शारीरिक गतिविधि पर देना आवश्यक है। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उदबोदन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने कहा कि खेल, सिर्फ जीत और हार का माध्यम नही बल्कि एक ऐसा स्रोत है जिससे हम आपसी भाईचारे, सहयोग एवं समानता को बढावा देते है।
सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य राजेश खैरवाल ने कहा कि जब विद्यार्थी खेलो में भाग लेते है तो उनमे अनुशासन, एकता और समानता की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के संयोजक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामनारायण शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर आमला का राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों मनोज रहडवे, निलेश रहडवे, मोहित ठाकुर एवं शेख हमीद को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रस्साकसी में बालिका वर्ग टीम बिरसा मुण्डा (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) विजेता एवं टीम रानी लक्ष्मीबाई (लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल) उपविजेता रहा। बालक वर्ग में रस्साकसी में टीम चद्रशेखर आजाद (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) विजेता एवं टीम रानी लक्ष्मीबाई (लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल) उपविजेता रहा। वॉलीवाल में बालक वर्ग में टीम सरदार वल्लभ भाई पटेल (पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल) विजेता एवं टीम रामप्रसाद बिस्मिल (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में सावित्री बाई फुले (गर्ल्स स्कूल आमला), राजगुरु (मदरलैंड स्कूल आमला), भगत सिंह (सेंट थॉमस स्कूल आमला) ने भी प्रतियोगिता में सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया एवं नगर पालिका के शिवप्रसाद गुजरे ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश बारस्कर, परवेज आलम, प्रदीप नागले, हरीभाउ झरबडे, श्रीराम कोकाटे, किशोरीलाल सोनपुरे, पृथ्वीराज चौहान, महेश देशमुख, श्रीमती शिवली गोस्वामी, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती मनीषा रावत, आशीष मकोड़े,सोनिका जोशी, दीपक रघुवंशी, भाग्यश्री पवार, ललीता दाबडे आदि का विशेष सहयोग रहा। नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया गया।