सड़कों पर आवागमन सहित सुरक्षा की सुचारु व्यवस्था बनी
आमला टी आई राजेश
सातनकर के कुशल मार्गदर्शन में आज से पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनी दिखाई दी।
त्योहारों के मद्देनजर सड़कों पर आवागमन की व्यवस्था बनाने पुलिस विभाग मुस्तैदी से डटा रहा। सड़कों पर अतिक्रमण न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है
आवागमन बाधित न हो सके इसके लिए पुलिस के कर्मचारी लगातार गस्त करते हुए सड़कों पर घूम घूम कर निरीक्षण कर रहे है।
नियम तोड़ने वालो को समझाइश भी दी जा रही है।
आज तीज के त्यौहार और गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर बाजार में भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था बड़ी ही सुचारू ढंग से लगी थी।
टी आई राजेश सातनकर ने बताया कि हर चौराहे और व्यस्ततम क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किए गए है।सड़कों पर आवागमन बाधित न हो सड़क क्लियर रहे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए पुलिस कर्मचारी डटे हुए है।
सड़क पर अतिक्रमण न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने व्यापारियों आम नागरिकों सहित सभी से आग्रह किया है कि सुचारु आवागमन व्यवस्था सहित सड़क पर अतिक्रमण न हो इस हेतु सहयोग करे।लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए हम प्रतिबद्ध है ।