आमला। रेलवे कॉलोनी स्थित श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर लोको ग्राउंड से श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया को सौंपा।
श्रद्धालुओं ने मांग की कि नवरात्रि के नौ दिनों में पूरे भारतवर्ष में जीव हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा मटन, चिकन, मछली, मांसाहारी सामग्री और शराब के विक्रय को बंद किया जाए। उनका कहना है कि नवरात्रि में माता रानी के भक्त उपवास रखते हैं और घरों-मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, ऐसे में मांसाहार व शराब धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन हेतु जाते हैं, जिससे भोजनालयों और होटल-कैंटीनों में भी शाकाहारी भोजन की ही व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर उमेश तायवाडे, विजय बंदिया, अविनाश साहू, हरिराम चौधरी, बन्नु, संजय पार्षद, दिनेश राठौर, मुकेश राठौर, योगेश राठौर, अक्षय चौहान सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।