आज दिनांक 18.09.2025 को पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में जिले की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज श्री प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
सलामी गार्ड द्वारा सम्मान
पुलिस महानिरीक्षक महोदय के बैतूल आगमन पर सलामी गार्ड द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ सलामी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने गार्ड का निरीक्षण किया और तत्पश्चात अपराध समीक्षा बैठक में सहभागिता की।
पुलिस महानिरीक्षक के मुख्य निर्देश
अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला ने अपराध नियंत्रण एवं प्रभावी पुलिसिंग के लिए अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए—
1. लंबित अपराधों का त्वरित निपटारा
गंभीर एवं पुराने प्रकरणों की प्राथमिकता से विवेचना कर शीघ्र निराकरण किया जाए।
स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
2. गौ-तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्ती
गोवंश परिवहन, मादक पदार्थों की तस्करी एवं सट्टा-पट्टा जैसे अपराधों पर निरंतर निगरानी रखते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।
कर्तव्य में कोताही या लापरवाही पूर्णतः अस्वीकार्य होगी।
3. *स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा*
थाना प्रभारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाया जाए।
4. *जनसहभागिता एवं सामुदायिक पुलिसिंग पर बल*
जनसंवाद, चौपाल एवं स्कूल कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से सक्रिय संपर्क बनाए रखा जाए।
सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ के सहयोग से अपराधों की रोकथाम हेतु सामूहिक प्रयास किए जाएं।
बैतूल पुलिस की प्राथमिकताएँ
बैठक में पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन ने बताया कि जिले का मुख्य उद्देश्य अपराधमुक्त, अनुशासित और सुरक्षित समाज का निर्माण करना है। विशेषकर महिला सुरक्षा, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं युवाओं में जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में “प्रयास – एक कोशिश”, “मैं हूं अभिमन्यु” एवं “प्रेरणा दीदी” जैसे जागरूकता अभियान संचालित कर विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व छात्राओं को सशक्त एवं जागरूक किया जा रहा है।
निष्कर्ष
बैठक के अंत में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्मार्ट पुलिसिंग को व्यवहार में लाएं तथा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। यह अपराध समीक्षा बैठक बैतूल जिले में अपराध नियंत्रण, प्रशासनिक समन्वय एवं जनसहभागिता आधारित सशक्त पुलिसिंग प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।
PRO Police Betul