खण्डवा में आयोजित हुई बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन की ऐतिहासिक मीटिंग

खण्डवा यूनिट की मेजबानी में प्रदेश की सबसे प्रभावी बैठक, संगठन को मिली नई दिशा
—
कॉमरेड दिनेश झा लल्लन का जोशीला संबोधन, संगठन की ताकत पर दिया जोर
टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से खण्डवा यूनिट ने रचा सफलता का इतिहास
बैतूल। बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन, मध्यप्रदेश की वर्किंग कमेटी मीटिंग का ऐतिहासिक दो दिवसीय आयोजन 11 और 12 अगस्त को खण्डवा यूनिट की मेजबानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से वरिष्ठ पदाधिकारियों और साथियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
मुख्य अतिथियों में कॉमरेड दिनेश झा लल्लन (महासचिव, एफ ओ बी आई एस यू), कॉमरेड यू एस वर्मा महासचिव, बी ओ आई एम्प्लॉइज यूनियन, मध्यप्रदेश, कॉमरेड प्रभात खरे अध्यक्ष, बी ओ आई ई यू एम पी, कॉमरेड प्रमोद चतुर्वेदी डीजीएस, बीओआईईयूएमपी व अध्यक्ष, खण्डवा यूनिट, कॉमरेड नवीन मोदी संयुक्त महासचिव, बीओआईईयूएमपी), कॉमरेड दिलीप रावत कोषाध्यक्ष, बीओआईईयूएमपी, कॉमरेड कृष्णा बछानिया एजीएसबीओआईईयूएमपी), कॉमरेड मनोज वाधवा, कॉमरेड निलेश भाटी उपाध्यक्ष, खण्डवा यूनिट, कॉमरेड मिथिलेश मिश्रा सचिव, बुरहानपुर यूनिट, कॉमरेड श्रीकांत शिंदे ईसी, एफओबीआईएसयू, कॉमरेड मुकेश परासर, कॉमरेड आशुतोष सहित इंदौर, भोपाल, उज्जैन, धार, जबलपुर, खण्डवा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर से आए अनेक साथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।