दो दिवसीय वर्किंग कमेटी मीटिंग में नए लेबर कोड और बैंकिंग नीतियों पर हुआ गहन मंथन

 

खण्डवा में आयोजित हुई बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन की ऐतिहासिक मीटिंग

खण्डवा यूनिट की मेजबानी में प्रदेश की सबसे प्रभावी बैठक, संगठन को मिली नई दिशा

कॉमरेड दिनेश झा लल्लन का जोशीला संबोधन, संगठन की ताकत पर दिया जोर

टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से खण्डवा यूनिट ने रचा सफलता का इतिहास

बैतूल। बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन, मध्यप्रदेश की वर्किंग कमेटी मीटिंग का ऐतिहासिक दो दिवसीय आयोजन 11 और 12 अगस्त को खण्डवा यूनिट की मेजबानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से वरिष्ठ पदाधिकारियों और साथियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
मुख्य अतिथियों में कॉमरेड दिनेश झा लल्लन (महासचिव, एफ ओ बी आई एस यू), कॉमरेड यू एस वर्मा महासचिव, बी ओ आई एम्प्लॉइज यूनियन, मध्यप्रदेश, कॉमरेड प्रभात खरे अध्यक्ष, बी ओ आई ई यू एम पी, कॉमरेड प्रमोद चतुर्वेदी डीजीएस, बीओआईईयूएमपी व अध्यक्ष, खण्डवा यूनिट, कॉमरेड नवीन मोदी संयुक्त महासचिव, बीओआईईयूएमपी), कॉमरेड दिलीप रावत कोषाध्यक्ष, बीओआईईयूएमपी, कॉमरेड कृष्णा बछानिया एजीएसबीओआईईयूएमपी), कॉमरेड मनोज वाधवा, कॉमरेड निलेश भाटी उपाध्यक्ष, खण्डवा यूनिट, कॉमरेड मिथिलेश मिश्रा सचिव, बुरहानपुर यूनिट, कॉमरेड श्रीकांत शिंदे ईसी, एफओबीआईएसयू, कॉमरेड मुकेश परासर, कॉमरेड आशुतोष सहित इंदौर, भोपाल, उज्जैन, धार, जबलपुर, खण्डवा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर से आए अनेक साथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

कॉमरेड दिनेश झा लल्लन का महासचिव, फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के रूप में योगदान संगठन के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनके व्यापक अनुभव, स्पष्ट दृष्टिकोण और सदस्यों के हितों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने यूनियन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान की है। उनके जोशीले और तथ्यपूर्ण उद्बोधन ने उपस्थित सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने नए लेबर कोड, इंडस्ट्रियल रिलेशंस में बदलाव तथा इनके पूंजीवादी व समाजवादी नीतियों पर पड़ने वाले प्रभाव का विस्तार से विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि ऑफिस बेयरर्स का ज्ञान ही संगठन की सफलता की कुंजी है और प्रत्येक पदाधिकारी को श्रम कानून, बैंकिंग नीतियों और कर्मचारियों के अधिकारों की गहरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने ऑफिस बेयरर्स को लेबर लॉ के सच्चे बेयरर्स बनने की प्रेरणा दी और यूनियन के गौरवशाली इतिहास को कठिन परिस्थितियों में ताकत का आधार बताया।


– खण्डवा यूनिट प्रदेश में सबसे सक्रिय और प्रभावी यूनिट के रूप में स्थापित
कॉमरेड प्रमोद चतुर्वेदी, डी जी एस और अध्यक्ष, खण्डवा यूनिट के रूप में संगठन को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी दूरदर्शी रणनीतियों, शाखा स्तर पर निरंतर संपर्क और समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की कार्यशैली ने खण्डवा यूनिट को प्रदेश में सबसे सक्रिय और प्रभावी यूनिट के रूप में स्थापित किया है। कॉमरेड यू एस वर्मा ने महासचिव, बी ओ आई एम्प्लॉइज यूनियन मध्यप्रदेश के रूप में अपने कार्यकाल में प्रदेश में यूनियन की प्रतिष्ठा और मजबूती को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में कर्मचारियों के हितों की रक्षा, एच आर नीतियों में पारदर्शिता, समयबद्ध समाधान और मनोबल को ऊँचा रखने के प्रयास सफल रहे हैं।
इतिहास में पहली बार खण्डवा यूनिट द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम ने संगठनात्मक एकजुटता की नई मिसाल कायम की। डी जी एस व अध्यक्ष कॉमरेड प्रमोद चतुर्वेदी और ए जी एस कॉमरेड कृष्णा बछानिया की अथक मेहनत, सूक्ष्म योजना और जमीनी स्तर पर खण्डवा आंचल के साथी मनोज, निलेश, मिथिलेश, आशुतोष, साथी शिंदे, साथी मुकेश और साथी मोहनीश की सक्रियता ने इस आयोजन को प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना दिया। खण्डवा यूनिट ने साबित कर दिया कि संगठित प्रयास, मजबूत नेतृत्व और टीमवर्क से किसी भी चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है। यह आयोजन भविष्य में संगठन की शक्ति और दिशा तय करने वाला प्रेरणास्रोत रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

7k network

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें